गुरुग्राम में महिला से मारपीट: स्पीकर की आवाज कम करने को कहा तो दुकानदार ने भरे बाजार में पीटा - गुरुग्राम में महिला से मारपीट
गुरुग्राम: बुधवार को गुरुग्राम में महिला से मारपीट (woman assaulted in gurugram) का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां एक दुकानदार ने पड़ोसी महिला को बीच बाजार बुरी तरह से पीटा. बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति को भी आरोपी ने पीटकर घायल कर दिया. ये पूरा घटनाक्रम बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. महिला का कसूर इतना था कि उसने पड़ोसी दुकानदार को तेज आवाज में बजाए जा रहे म्यूजिक को बंद करने के लिए कहा था. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी ने पहले भी उनसे कई बार झगड़ा किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST