रेवाड़ी में छाया घना कोहरा, कई ट्रेनों पर पड़ा असर, कोहरे ने धीमी की जिंदगी की रफ्तार! - Many trains affected by fog
Published : Nov 30, 2023, 9:12 AM IST
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में ठंड की शुरुआत आज कोहरे से शुरू हो गई है. सुबह सड़कों पर घना कोहरा दिखाई दिया. कोहरे के कारण वाहन भी रेंगते हुए नजर आए. रेलवे स्टेशन पर भी चारों तरफ कोहरा ही कोहरा दिखाई दिया. कोहरे के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. घना कोहरे के चलते सुबह के समय विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रही. अचानक कोहरा छाने से वाहन वाहन चालकों को भी भारी परेशानी पेश आ रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ स्कूली बच्चों को भी परेशानी होने लगी है. दिसंबर से ही पहले अब एक कोहरा छाने और धुंध का असर ट्रेन और रोडवेज की बसों पर भी पड़ा है. अमूमन, रेवाड़ी जिले की बात करें तो कोहरा दिसंबर के पहले सप्ताह में दस्तक देता है, लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले ही ठंड के साथ घने कोहरे ने दस्तक दे दी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 30 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी. मौसम खुश्क हो जाएगा. इसके बाद धुंध और ज्यादा बढ़ सकती है. वहीं, रात के तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है. कोहरे से निपटने के इंतजाम भी जिला प्रशासन के अभी अधूरे हैं, सड़कों पर सफेद पट्टी और संकेतक गायब हैं और चौक चौराहे पर कैट आई भी नहीं लगी है. रेवाड़ी शहर के सड़कों पर आवारा पशु का भी एक झुंड बना हुआ बैठा रहता है. यह भी कोहरे में खतरनाक है और शहर में जगह डिवाइडर भी टूटे हुए हैं, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोहरा का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है. कृषि जानकारों के अनुसार कोहरा रबी की फसलों के लिए अच्छा है.