Waterlogging In Faridabad: फरीदाबाद के कई इलाकों में जलभराव से लोग परेशान, कामगार भी घर बैठने को मजबूर - Waterlogging In Faridabad
फरीदाबाद: हरियाणा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. वहीं, फरीदाबाद में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. शहर की तमाम कॉलोनियों में जलभराव के कारण लोगों की मुसीबत बढ़ने लगी है. कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप है. खासकर बल्लभगढ़ की कॉलोनियों के निचले हिस्सों में पानी भर गया है. जलभराव के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पाए. वहीं, ड्यूटी पर जाने वाले लोग भी घर बैठने को मजबूर हो गए. यहां तक की जलभराव के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि भारि बारिश के चलते शहर के पार्क भी पानी से लबालब भर गए हैं. लोगों का कहना है कि बारिश के कारण गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन कॉलोनियों में जलभराव होने के कारण रोजमर्रा का काम प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की ओर से जो इंतजाम किए जा रहे हैं वह नाकाफी है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.