Video: साइबर नहीं ये है समंदर सिटी गुरुग्राम, कार नहीं नाव लेकर निकलिए!
गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम की हालत बारिश ने बेहद नाजुक कर दी है. यहां सड़कों पर गाड़ियां चलती नहीं बल्कि तैरती नजर आ रही है. हाईटेक सिटी कहा जाने वाला गुरुग्राम अब अपनी हालत पर रो रहा है. सड़क से लेकर कॉलोनी और हाईवे तक पानी-पानी हो गया है. बात चाहे सेक्टर-10 सिविल हॉस्पिटल की करें, जहां अस्पताल तक पानी से अछूता नहीं रहा है. वहीं नरसिंहपुर में तो कमाल ही हो गया. यहां गाड़ी के अंदर पानी समा गया और सवारी गाड़ी के ऊपर बैठी नजर आई. कुल मिलाकर बारिश ने सभी प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी है. अब साइबर नहीं समंदर सिटी बन चुका है गुरुग्राम. आप भी देखिए इस वीडियो में गुरुग्राम की हालत.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST