Waterlogging In School: बारिश से कुरुक्षेत्र का ये सरकारी स्कूल तालाब में तब्दील, स्कूल में बच्चों को भेजने से डर रहे अभिभावक - कुरुक्षेत्र में बारिश
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कई जिलों में बारिश और बाढ़ के कारण जलभराव से लोग परेशान है. वहीं, कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल के गांव सरस्वती खेड़ा कॉलोनी के सरकारी स्कूल में बच्चे और उनके अभिभावक डर के साए में जीने को मजबूर हैं. क्योंकि, स्कूल में 5 से 6 फीट पानी लगा है. कई दिनों से हो रही बरसात की वजह से स्कूलों में पानी लग गया है. हालांकि स्कूल परिसर से पानी निकालने के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है. ग्राम पंचायत की मांग है कि स्कूल परिसर से पानी निकासी को लेकर कोई जल्दी समाधान किया जाए ताकि बच्चे अपने स्कूल में आ सकें. वहीं, स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि, स्कूल के प्रांगण में 5 से 6 फीट पानी लगा है, जिसकी वजह से हर समय डर रहता है कि कहीं कोई बच्चा पानी में ना फिसल जाए. इसलिए मां-बाप भी अपने बच्चों को स्कूल में नहीं भेज रहे हैं. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में पानी लगने के कारण स्कूल का फर्श टूट चुका है. सरपंच प्रतिनिधि राजीव कुमार ने कहा कि पिछले कई दिनों से स्कूल के प्रांगण में पानी लगा है, जिसके चलते बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. वहीं, सरकार और प्रशासन भी स्कूल की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से पानी निकासी और स्कूल की चारदीवारी करने की गुहार लगाई है.