हरियाणा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, झज्जर में सड़क पर भयंकर जलभराव, बरसात से सर्दी बढ़ी - झज्जर में जलभराव
Published : Nov 27, 2023, 9:32 PM IST
झज्जर: हरियाणा में सोमवार को मौसम ने करवट ली और कई जिलों में जमकर बारिश हुई. मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर भयंकर जलभराव भी देखने को मिला. झज्जर जिले में बारिश का आलम ये था कि सड़क पर मानो नदी बहने लगी हो. जिले के ज्यादातर व्यस्त चौक और चौराहों पर जलभराव देखा गया. सड़क पर घुटने तक पानी भरा होने के चलते मुसाफिर परेशान दिखे. बेमौसम इस बारिश के बाद सर्दी भी बढ़ गई है. हलांकि बरसात से मौसम खिल गया और प्रदूषण में काफी कमी देखी गई. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने एक हफ्ते पहले ही 27 नवंबर को बारिश की संभावना जताई थी.