आसमान छू रहे टमाटर का भाव गिरा, फरीदाबाद की मंडी में अब मिल रहा इतने रुपये किलो - गुरुग्राम टमाटर रेट
फरीदाबाद:टमाटर की बढ़ती कीमतों से आम जनता को फिलहाल राहत मिली है. कुछ दिन पहले टमाटर 250 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. महंगे टमाटर की वजह से लोगों की सब्जी का जायका बिगड़ गया था. वहीं अब फरीदाबाद की बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में टमाटर का रेट गिरकर 80 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. बल्लभगढ़ सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लोग 20 रुपये का एक टमाटर खरीदने को मजबूर हो गए थे. कई लोग तो टमाटर की जगह नींबू खरीदकर ले जाते थे. लेकिन अब टमाटर की घटती कीमतों की वजह से फिर से बिक्री बढ़ गई है. हरियाणा के गुरुग्राम में एक किलो टमाटर का रेट 140 रुपये है. जबकि, दिल्ली में भी टमाटर 140 रुपये के हिसाब से बिक रहा है.