Threats to MLAs in Haryana: सोनीपत कांग्रेस विधायक ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर उठाये सवाल - Threats to MLAs in Haryana
सोनीपत: हरियाणा में विधायकों को धमकी देने के मामले (Threats to MLAs in Haryana) में हरियाणा एसटीएफ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने उनसे भारी मात्रा में मोबाइल फोन और सिम भी बरामद किये हैं.एसटीएफ का दावा है कि यही लोग हरियाणा में विधायकों को धमकी दे रहे थे. अब इन 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस विधायक सुरेंद्र कुमार ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने खुलासा किया है कि इनके तार धमकी देने वालों से जुड़े हैं. इसका मतलब इसमें आरोपी और भी हैं. उन्हें भी गिरफ्तार कर सजा दी जाए. सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र कुमार को भी विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल करके जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगी गई थी. सुरेंद्र कुमार ने तो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा तक दे दिया था. हलांकि बाद में उन्होंने ये इस्तीफा वापस ले लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST