सोनीपत के दो मदिरों में चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात - सोनीपत के दो मदिरों में चोरी
सोनीपत के राजलू गढ़ी गांव और शाहपुर तगा गांव के मंदिरों में चोरी की वारदात सामने आई है. दोनों जगह से चोर मंदिरों के दान पात्र में जमा राशि को चुराकर फरार हो गए. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर इत्मिनान से बेखौफ चोरी कर रहे हैं. दोनों चोरों ने अपने चेहरों को कपड़ा बांधकर छिपाया हुआ है. चोर मंदिर में रखे दानपात्र की राशि समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गए. चोरी की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी गन्नौर ने बताया कि सोनीपत के गांव शाहपुर तगा और राजलूगढ़ी के मंदिरों के दान पात्रों में चोरी की गई है. दो चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं. शिकायत के बाद बड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.