हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

हिसार में मंदिर में चोरी: युवक ने चुराया बाबा निहालगिरी का चांदी का मुकुट, सीसीटीवी में कैद वारदात - लाडवा गांव हिसार

By

Published : Jan 4, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

हिसार: मंगलवार को लाडवा गांव हिसार में मंदिर में चोरी (theft in temple in hisar) की घटना सामने आई है. एक युवक मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी कर फरार हो गया. पूजा करने के बहाने युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सरपंच रामफल सिंह पूनिया ने बताया कि लाडवा गांव में बाबा निहालगिरी का मंदिर (baba nihal giri temple ladwa) है. बाबा निहालगिरी की मूर्ति पर चांदी का मुकुट पहनाया हुआ था. मंहत बारुगिरी नए साल पर सुबह करीब 8 बजे मंदिर को संभालने आए थे, वहीं उन्होंने देखा कि बाबा निहालगिरी की मूर्ति से 700 ग्राम चांदी का मुकुट गायब था. गांव के सरपंच ने बताया कि 19 दिसंबर को बाबा निहालगिरी की मूर्ति से मुकुट चोरी हुआ था, लेकिन आभास नहीं हो पाया था. जब मंदिर में लगे CCTV फुटेज को चेक किया गया तो 19 दिसंबर को एक नौजवान युवक दोपहर 2 बजकर 34 मिनट पर मंदिर में पूजा करने लगा और पूजा के बहाने मुकुट चोरी करके ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details