उधार के पैसे मांगने पर किया पथराव, छत के रास्ते घुसे आरोपियों ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला - पुरानी सब्जी मंडी थाना
रोहतक:रोहतक की तेज कॉलोनी में उधार दिए पैसे मांगने पर पड़ोसियों ने आपस में झगड़ा किया. जिसके बाद घर पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पत्थरबाजी में घर के शीशे टूट गए. आरोपियों ने छत के रास्ते घर में घुसकर मां-बेटे पर ईंट-पत्थर से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. घायलों को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. वहीं, पीड़ित ने इस सारी घटना की सूचना पुरानी सब्जी मंडी थाना में दी. जिसके बाद पुलिस ने कॉलोनी के रहने वाले दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं, पत्थर मारने की यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें आरोपी घर पर पत्थर मारते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पुरानी सब्जी मंडी थाना के प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि उन्हें कल देर रात फोन पर सूचना मिली की तेज कॉलोनी में एक घर पर पथराव किया गया है. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर जांच की गई. जिसमें घर के शीशे टूटे हुए थे और घर पर पत्थर ही पत्थर दिखाई दे रहे थे. जिसके कारण घर में मौजूद मां-बेटा बुरी तरह से घायल हो गए थे. पुलिस ने तेज कॉलोनी के ही दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लेकिन, जांच में और भी व्यक्ति अगर सामने आए, तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.