सोनाली फोगाट का नाइट क्लब का मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, बेहोशी की हालत में उठाकर ले जा रहा एक शख्स - सोनाली फोगाट हत्या सीसीटीवी
गोवा: सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोनाली फोगाट का मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज (sonlai phogat cctv footage) सामने आया है. इस वीडियो में सोनाली फोगाट को लगभग बेहोशी की हालत में एक व्यक्ति उठाकर ले जा रहा है. इस वीडियो में सोनाली कम कपड़ों में नजर आ रही हैं. वो खुद अपने पैरों पर ठीक से खड़े होने की हालत में नहीं हैं. थोड़ा आगे जाकर सोनाली फर्श पर गिर जाती हैं. जो व्यक्ति उनके साथ है वो उन्हें पूरी तरह उठा नहीं पा रहा है. वीडियो में आस पास कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं. गोवा पुलिस आईजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि इससे कि सोनाली को नाइट क्लब में पार्टी के दौरान कथित सुधीर सांगवान और सुखविंदर कुछ पिलाते हुए सीसीटीवी में दिख रहे हैं. ये वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है. गोवा पुलिस का कहना है कि सोनाली फोगाट को कुछ पिलाया गया है. पिलाने वाली चीज क्या थी ये पता लगाया जा रहा है. पीने के बाद सोनाली बेहोश हो जाती हैं. उन्हें करीब दो घंटे तक बाथरूम में रखा गया. गोवा पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST