हरियाणा

haryana

fire in tata ace in sonipat

ETV Bharat / videos

Sonipat News: पत्थर कारोबारी के शोरूम में खड़े टाटा एस में युवक ने लगाई आग, जानें पूरा मामला - सोनीपत में टाटा एस में आग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 19, 2023, 9:07 AM IST

सोनीपत: गन्नौर के गढ़ी केसरी में पत्थर कारोबारी के शोरूम परिसर में खड़े टाटा एस को एक युवक आग लगा दी. वारदात को अंजाम देकर युवक फरार हो गया. कारोबारी को जब मामले का पता लगा, तो पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कारोबारी के मुताबिक आरोपी युवक पहले उसी के शोरूम में काम करता था. गढ़ी केसरी गांव निवासी सतीश ने बताया कि वो गांव में पत्थर व टाइल का शोरूम चलाता है. उसका टाटा एस फोर-व्हीलर शोरूम परिसर में खड़ा रहता है. रविवार रात पौने दस बजे उनके कारिंदों ने सूचना दी कि ललित नाम के युवक ने टाटा एस में आग लगा दी और फरार हो गया. सूचना मिलने पर वो तुरंत शोरूम पहुंचे. शोरूम कर्मचारियों की मदद से उन्होंने आग पर काबू पाया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद ललित नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक पहले शोरूम में काम करता था. उसने करीब 10 महीने पहले काम छोड़ दिया था. गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस को टाटा एस में आग लगाने की सूचना मिली थी. आरोपी सतीश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details