Spa in Sirsa: सिरसा पुलिस और ADGP की टीम ने स्पा पर की छापेमारी, देखिए वीडियो - Crime news in sirsa
सिरसा: सिरसा पुलिस ने ADGP की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सिरसा के बरनाला रोड स्थित एक बिल्डिंग में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी की. हालांकि स्पा में कोई भी आपत्तिजनक अवस्था में नहीं मिला. वहीं, पुलिस ने उसी बिल्डिंग में 5 लोगों को जुआ खेलते हुए हिरासत में लिया. इसके साथ ही वहां चल रहे हुक्का बार से भी एक युवक को काबू किया गया है. डीएसपी के नेतृत्व में चली छापेमार कार्रवाई में काफी संख्या में पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थे. कार्रवाई के दौरान रोड पर लोगों की भीड़ जमा रही. सिरसा के डीएसपी साधु राम ने बताया कि आज ADGP की टीम और सिरसा के विभिन्न थाने की टीमों ने मिलकर स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई. हालांकि स्पा सेंटर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, लेकिन वहीं 5 लोगों को नकदी सहित जुआ खेलते हुए काबू किया गया है. इसके साथ ही बिल्डिंग में बेसमेंट में चल रहे हुक्का बार से एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.