हरियाणा

haryana

युवा नेता गोकुल सेतिया ने सिरसा नगर परिषद कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा, जमकर हुआ बवाल

By

Published : Jan 11, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

सिरसा नगर परिषद में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के पीछे की वजह ये थी सिरसा के एक युवा नेता गोकुल सेतिया ने नगर परिषद के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया. पूरे मामले को सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया गया, जिसके बाद जमकर हंगामा हो गया. मामला बिगड़ता देख पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने कई देर तक कर्मचारी को पूछताछ के लिए एक कमरे में बंद रखा. जिस पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी पहुंचे. जैसे ही गोकुल सेतिया कमरे से बाहर निकले तो नगर परिषद कर्मचारियों और गोकुल सेतिया के नीच बहसबाजी शुरू हो गई. नगर पार्षद के कर्मचारियों ने मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. हंगामे को देखते हुए पुलिस ने बीच बचाव करते हुए गोकुल सेतिया को नगर परिषद कार्यालय के बाहर भेज दिया. जिसके बाद मामला शांत हो गया. गोकुल सेतिया द्वारा लगाए गए आरोपों पर नगर परिषद् के अधिकारियो का कहना है की मामले की जांच करवाएंगे. वहीं नगर परिषद कर्मचारियों का कहना है कि गोकुल सेतिया ने नगर परिषद के कर्मचारियों को गालियां भी दी. सिरसा नगर परिषद् ईओ संदीप मलिक ने कहा कि इस मामले में जो भी शिकायत आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details