सिरसा में गुरु गोबिंद सिंह जी दसवीं पातशाही गरुद्वारे की पंचायत में दादूवाल को लेकर हंगामा, सरकार की HSGPC कमेटी भंग करने की मांग - दसवीं पातशाही गुरुद्वारा
Published : Aug 28, 2023, 10:47 PM IST
सिरसा:हरियाणा के सिख समाज की पंचायत गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी पातशाही दसवीं सिरसा में हुई. मीटिंग में पहुंचे सिख समाज ने सरकार द्वारा बनाई गई हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भंग करने की मांग की. साथ ही कहा कि दिसंबर से पहले चुनाव के जरिए नई हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन किया जाए. हरियाणा के सिखों को यह कमेटी चुनने का अधिकार मिलना चाहिए. सिख समाज के जत्थे बंदियों ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल पर आरोप लगाया है कि वो हरियाणा सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. आज भी सिरसा के दसवीं पातशाही गुरुद्वारा की पंचायत में अपने गुंडे भेजकर कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होने चाहिए, जिसको लेकर आज एक पंचायत का आयोजन किया गया था.