बल्लभगढ़: सड़क पर सीवर का गंदा पानी भरने से स्थानीय लोग परेशान, 5 साल से लगा रहे गुहार - सड़क पर सीवर का गंदा पानी
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के आर्य नगर में मिल्क प्लांट सड़क पर सीवर का गंदा पानी भरने से लंबे समय से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम के द्वारा सीवर के पानी की निकासी की जाती है, लेकिन यह समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थाई रूप से इसका समाधान नहीं किया जाता. सड़क पर सीवर का गंदा पानी भरने के चलते दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है. सड़क पर गंदा पानी भरे रहने के कारण स्थानीय लोगों में बीमार होने का डर बना रहता है. वहीं, नजदीक में कई बड़े प्राइवेट स्कूल भी हैं जिनके बच्चे यहां से निकलते हैं. लेकिन, सड़क पर पानी होने के कारण वे गंदे पानी में गिर जाते हैं. बता दें कि आर्य नगर में पिछले 5 सालों से सीवर की समस्या से दुकानदार परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम को इस बारे में लिखित में शिकायत दी है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है.