हरियाणा

haryana

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे सीएम मनोहर लाल

ETV Bharat / videos

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे सीएम मनोहर लाल, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 8:03 AM IST

पंचकूला: शक्ति की देवी मां दुर्गा उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि 2023 की शुरुआत आज से हो गई है. सुबह से ही माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं, नवरात्रि के पहले दिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री हवन में भी शामिल हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. सीएम ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन मां मनसा देवी से प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य और स्वास्थ्य की कामना की. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महाराजा अग्रसेन जयंती की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण और पुरातत्व विभाग हरियाणा मिलकर संयुक्त रूप से अग्रोहा में पुरातात्विक स्थल की खुदाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार उस स्थल को राखीगढ़ी की तर्ज पर विकसित करेगी. उन्होंने कहा कि अग्रोहा के प्राचीन स्थल को महाराजा अग्रसेन की राजधानी माना जाता है. ऐसे में अग्रोहा को न केवल आस्था बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से हरियाणा सरकार को खुदाई के लिए अनुमति मिल गई है. सीएम मनोहर लाल ने ऐलान किया है कि हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया गया है. 

Last Updated : Oct 16, 2023, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details