हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

संदीप सिंह के वकील दीपक सबरवाल से ईटीवी भारत की खास बातचीत, वकील ने जूनियर कोच पर उठाये सवाल - हरियाणा मंत्री संदीप सिंह

By

Published : Jan 9, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

हरियाणा में बुहुचर्चित मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच द्वारा लगाए छेड़छाड़ आरोप मामले में मंत्री संदीप सिंह से रविवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में पूछताछ की गई. संदीप सिंह के वकील दीपक सबरवाल ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है. एडवोकेट सबरवाल ने बताया कि संदीप सिंह से रविवार को एसआईट की टीम ने सात घंटे तक पूछताछ की. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह से एसआईटी की टीम ने करीब 200 सवाल पूछे हैं. संदीप सिंह पुलिस स्टेशन में एसआईटी टीम के सामने सुबह साढ़े 11 बजे पेश हुए और शाम 7 बजे तक ये पूछताछ चली, जिसमें एसआईटी के सभी सवालों के जवाब मंत्री संदीप सिंह ने दिए हैं. एडवोकेट दीपक सबरवाल ने बताया कि संदीप सिंह के दो मोबाइल फोन भी जांच के लिए एसआईटी टीम ने जब्त किए हैं. वकील ने बताया कि संदीप सिंह का मानना है कि सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. कानूनी तौर पर संदीप सिंह से पूछताछ की गई है और जांच भी कानूनी रुप से चल रही है. चंडीगढ़ पुलिस सच को सामने लाएगी और पूरी इन्वेस्टिगेशन अच्छी तरह से की जा रही है. क्राइम सीन क्रिएट किये जाने के बाद संदीप सिंह पर सेक्शन 509 भी जोड़ी गई थी. जिस पर वकील का कहना है कि जांच के दौरान कभी भी कोई भी धारा जोड़ी जा सकती है और कोई भी धारा हटाई जा सकती है. इसमें को बड़ी बात नहीं है. संदीप सिंह पूरी तरह से एसआईटी टीम को कॉपरेट कर रहे हैं और आगे जब भी पुलिस बुलाएगी तो संदीप सिंह पूछताछ के लिए हाजिर होंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details