कैथल बस स्टैंड में थार सवार युवकों और रोडवेज कर्मचारियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल - कैथल नया बस अड्डा
कैथल बस अड्डा परिसर में मारपीट की घटना सामने आई. खबर है कि थार सवार पांच युवकों और रोडवेज कर्मचारियों के बीच मारपीट हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया. मारपीट की पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. हैरानी की बात ये थी बस अड्डे में पुलिस चौकी होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. बताया जा रहा है कि कैथल के नए बस स्टैंड पर पांच युवक थार कार में आए थे. युवकों ने थार को बस काउंटर के आगे खड़ा कर दिया. कुरुक्षेत्र काउंटर पर लगी बस के चालक ने उन्हें थार को हटाने के लिए कहा. इसके बाद युवक बहस करने लगे. जब रोडवेज कर्मियों ने विरोध किया, तो युवकों ने रोडवेज कर्मचारियों के खिलाफ हाथापाई की. इस में पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.