हरियाणा

haryana

यमुनानगर में रोडवेज चालक की पिटाई

ETV Bharat / videos

यमुनानगर में रोडवेज बस चालक से मारपीट, इनोवा कार में सवार शख्स ने साइड मांगने पर पीटा - यमुनानगर में रोडवेज चालक की पिटाई

By

Published : Jul 28, 2023, 4:36 PM IST

यमुनानगर: रादौर के पश्चिमी यमुना नहर के पक्का घाट के पास शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब रोडवेज बस ड्राइवर ने एक इनोवा कार सवार से साइड मांगी. रोडवेज बस ड्राइवर के मुताबिक उसने कार सवार युवक को इनोवा पीछे करने लिए कहा. जिससे गुस्साए गाड़ी में सवार एक महिला व पुरुष ने उसके साथ ना केवल गाली-गलौच की, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की. रोडवेज चालक की पिटाई पर भड़के अन्य रोडवज ड्राइवरों ने मौके पर जमा लगा दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रोडवेज कर्मचारियों को समझाकर यातायात सुचारू किया. बस ड्राइवर जतिन ने बताया कि वो रोडवेज में किलोमीटर स्कीम के तहत बस ड्राइवर है. आज वो यमुनानगर से दिल्ली के लिए सवारियां लेकर चला था. जैसे ही वो रादौर पश्चिमी यमुना नहर के पक्का घाट के पास पंहुचा, तो सामने मोड़ होने के कारण उसकी बस के सामने एक इनोवा गाड़ी आ गई. जिसके चालक को उसने कार पीछे करने के लिए कहा, तो गाड़ी सवार महिला व पुरुष ने बस चालक के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. फिलहाल रोडवेज ड्राइवर द्वारा इस संबंध में शिकायत दी गई है. वहीं, पुलिस ने बस चालक की शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details