पलवल में प्रशासन के दावे फेल, बारिश के बाद जलमग्न हुआ जिला, सड़कें बनी तालाब
पलवल: दिखाई दे रहा है यह नजारा पलवल के स्वामी सर्वानंद चौक का है. सोमवार दोपहर को पलवल में हुई बारिश ने जिले के हर क्षेत्र को इस कदर लबालब कर दिया कि सड़कों पर दो-दो फुट पानी भर गया. ये पानी लोगों की आवाजाही में बड़ी बाधा बन गया. जगह-जगह जाम लग गए तो दो पहिया वाहन पानी में फंसे नजर आए. ऐसे में लोग जिला प्रशासन को कोसते नजर आए. स्कूल की छुट्टी के समय छात्रों को पानी में से लेकर अभिभावक जाते हुए दिखाई दिए. तो वहीं कई दोपहिया वाहन बंद होने की वजह से छात्र उन्हें धक्का लगाते दिखाई दिए. ऐसे में नगर परिषद की पोल साफ तौर पर खुलती दिखाई देती है. नालों की सफाई के नाम पर बड़े बजट तो खर्च किए जाते हैं. लेकिन पानी की सही निकासी ना होने के चलते किस तरह से लोगों को जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. समस्या से जूझ रहे लोगों ने नगर परिषद की लापरवाही के चलते जलभराव होने की समस्या बताया है. नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल से लोगों को काफी उम्मीदें थी. पर आज हुई बरसात ने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बता दें कि बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर पलवल लगभग आखिरी पायदान पर प्रदेश में माना जाता रहा है.