नूंह में सड़क हादसा, 11 महीने के बच्चे की मौत, तीन लोग घायल - नूंह में सड़क हादसा
नूंह: तेज रफ्तार थार सड़क किनारे बनी पंचर की दुकान में घुस गई. इस हादसे में 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि थार चालक नशे में था. जिसकी वजह से थार असंतुलित होकर पंचर की दुकान में जा घुसी. इस दौरान सड़क किनारे बच्चा अपने भाई बहन के साथ खेल रहा था. जो थार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसने कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. थार में सवार तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि थार के परखच्चे उड़ गए. थार में सवार तीनों युवक पुन्हाना शहर के बताए जा रहे हैं. पिनगवां पुलिस ने थार गाड़ी को कब्जे में लेकर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है.