बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने मणिपुरी रीति-रिवाजों के साथ लिन लैशराम से की शादी, देखिए शादी की पहली झलक - रणदीप हुड्डा
Published : Nov 30, 2023, 1:23 PM IST
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी कर ली है. रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम इंफाल में पारंपरिक मैतेई वेडिंग सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधें. कपल ने अपनी शादी के लिए मणिपुरी रीति-रिवाजों को अपनाया. शादी के लिए रणदीप हुड्डा ने सफेद पारंपरिक वेडिंग ड्रेस चुना वहीं पोलोई ड्रेस में सोने से सजी लिन लैशराम किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थीं. साटन और वेलवेट मटेरियल के साथ-साथ रत्नों से सजा था लीन का ड्रेस शादी के बाद रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते है लिखा है 'अब से हम एक हैं.' कपल ने अपने शानदार शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर सुर्खियों छा गई है. परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच कपल ने चुमथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट में मणिपुरी परंपरा के रीति-रिवाजों को अपनाते हुए शादी के बंधन में बंधे. देखिए रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की पहली झलक.