हरियाणा

haryana

hailstorm in gurugram

ETV Bharat / videos

गुरुग्राम बना शिमला, बारिश और ओलावृष्टि का लुत्फ उठाते क्षेत्रवासी

By

Published : Mar 20, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 5:29 PM IST

गुरुग्राम: उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. शनिवार को तेज बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई. रविवार की अगर बात करें तो  भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश और ओलावृष्टि का आनंद लेते लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. बारिश का मजा लेते लोगों ने कहा कि  आज का मौसम बेहद सुहावना है. गुरुग्राम में शिमला जैसा नजारा दिख रहा है. वहीं मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग अपने-अपने घरों से निकले और सड़कों पर दिखाई दिए. महिलाओं ने भी बारिश के मौसम का लुत्फ उठाया. एक ओर जहां बारिश में लोग खुश नजर आए तो वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में जलभराव की समस्या ने क्षेत्रवासियों को परेशान  कर दिया है. बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं शनिवार को हरियाणा से सटे दिल्ली एनसीआर में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे. गुरुग्राम के कई जगहों पर जलभराव भी देखा गया. जलभराव होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्ततों का सामना भी करना पड़ा. फिलहाल मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को साफतौर कहा गया है कि वह अपने घरों में ही रहें क्योंकि बारिश के साथ ही बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details