हरियाणा

haryana

पानीपत में सर्दियां में पहली बार छाया घना कोहरा

ETV Bharat / videos

बारिश के बाद मौसम में बदलाव, पानीपत में सर्दियां में पहली बार छाया घना कोहरा - पानीपत में कोहरा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2023, 12:42 PM IST

पानीपत:हरियाणा के कई इलाकों में मंगलवार को हुई बारिश के चलते बुधवार को मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला. बुधवार सुबह पानीपत में घना कोहरा देखने को मिला. शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा गया. कोहरा अधिक होने के कारण विजिबिलिटी कम रही. कहीं-कहीं विजिबिलिटी तो शून्य तक पहुंच गई, जिसके चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. विजिबिलिटी कम होने के कारण जीटी रोड वाहनों की गति धीमी पड़ गई. सुबह घना कोहरा होने के कारण गाड़ियां रेंग कर चल रही थीं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक कोहरा छाया रहेगा. मौसम में आए बदलाव के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. आज रात तापमान न्यूनतम और कम की संभावना जताई जा रही है. हरियाणा में गुरुवार, 30 नवंबर को फिर बारिश होने का भी अनुमान है. दिसंबर माह में और अधिक घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 4 डिग्री सेल्सियस से रहने के आसार हैं. तापमान में गिरावट के साथ आने वाले दिनों में सर्दी अधिक पड़ेगी. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है. रात को अधिक ठंड हो रही है वायु गुणवत्ता का स्तर 133 है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details