हरियाणा

haryana

बारिश से खिले किसानों के चेहरे

ETV Bharat / videos

भिवानी में मानसून की बारिश से खिले किसानों के चेहरे, लोगों को गर्मी से मिली राहत - बारिश से फसलों को फायदा

By

Published : Jun 25, 2023, 10:48 PM IST

भिवानी: बीते कई दिनों से चिलचिलाती धूप व गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था. लेकिन रविवार सुबह हुई बारिश ने एक तरफ जहां भिवानी वासियों को गर्मी से राहत दी है, तो वहीं यह बारिश किसानों के लिए भी सोना बनकर बरसी है. किसानों का कहना है कि इस बारिश से कपास, ग्वार, ज्वार, बाजरे, ईख की पैदावार में बढ़ोतरी होगी. भिवानी ही नहीं, बल्कि दक्षिण हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून आने से लोगो को गर्मी से राहत मिली है. भिवानी में बारिश से किसान व आमजन खुश है. बारिश से फसलों को फायदा होगा. लोगों का कहना है कि बारिश से उनके लिए काफी फायदा होगा. बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं किसानों का खर्च भी बचेगा. उन्हें पानी खेतों में लगाने के लिए अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको बता दें कि IMD ने मौसम रिपोर्ट जारी की है. आईएमडी रिपोर्ट के मुताबिक सोनीपत, रोहतक, करनाल, पानीपत, आदमपुर, हिसार, गोहाना, गन्नौर, सिवानी, भिवानी, यमुनानगर  और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. वहीं, दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, समेत कई शहरों में रविवार 25 जून को बारिश हुई.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details