आदमपुर उपचुनाव: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हिसार में किया रोड शो, जीत का किया दावा - हिसार में पंजाब के सीएम का रोड शो
हिसार: आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में पंजाब के सीएम भगवंत मान वोटों की अपील के लिए हल्के 4 गांवों में रोड़ शो (bhagwant mann road show in hisar) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता ने इस बार आप पार्टी को वोट देने का मन मनाया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार अच्छे वोटों से यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की जीत होगी. भगवंत मान (punjab cm bhagwant mann) ने कहा कि यहां लोगों की भीड़ अपने आप आई है. पहले ये दिल्ली में हुआ था. फिर पंजाब में और अब आदमपुर और गुजरात में भी होगा. AAP ने सत्येंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST