पानी की समस्या को लेकर फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय पर लोगों ने किया प्रदर्शन - faridabad latest news
फरीदाबाद: गुरुवार को नगर निगम फरीदाबाद के कार्याल्य पर डबुआ (Dabua Colony of Faridabad) कॉलोनी के लोगों ने पानी की समस्या से परेशान होकर प्रदर्शन किया. डबुआ कॉलोनी के निवासियों की मानें तो पिछले कई महीनों से इस इलाके में पानी नहीं नहीं आ रहा है. जिसके चलते लोग बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताया जा चुका है लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं. इसी के विरोध में गुरुवार को कॉलोनी के लोग नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST