Morni Panchkula Road Closed: सड़क धंसने से मोरनी पंचकूला मार्ग बंद, कई घंटे से सैलानी परेशान - heavy rain alert in haryana
पंचकूला: हरियाणा के कई जिलों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ से अभी हालात सामान्य भी नहीं हुए हैं. वहीं, अब जगह-जगह सड़क धंसने की खबरें सामने आने लगी हैं. वहीं, गांव थाना के पास सड़क धंसने से पंचकूला से मोरनी जाने वाला मार्ग बंद हो गया है. बता दें कि, पंचकूला को मोरनी से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग टूट गया है. सड़क धंसने के चलते पिछले कई घंटे से सैलानी मोरनी में फंसे हैं. ऐसे में लोगों को भारी परेशानी हो रही है. सड़क धंसने के कारण लोगों को वाया रायपुररानी मार्ग से कई किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है. सड़क धंसने की सूचने मिलते ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल, मोरनी पंचकूला मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य जारी है.