हरियाणा

haryana

पंचकूला में नाइट क्लब में जमकर मारपीट

ETV Bharat / videos

पंचकूला में नाइट क्लब में जमकर मारपीट, युवकों ने वेटर को गाड़ी से घसीटा, तलवार लहराते नजर आईं लड़कियां

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2023, 1:05 PM IST

पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर- 20 में एक नाइट क्लब में आज सुबह करीब 4 बजे नाइट पार्टी के दौरान क्लब के बाउंसरों और पार्टी करने वाले युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई है. विवाद में युवकों ने जमकर डंडे और तलवार चलाए हैं. जानकारी के अनुसार नाइट क्लब में 2 युवक 3 युवतियों के साथ पार्टी करने आए थे. उसी दौरान बिल को लेकर वहां क्लब के संचालकों के साथ युवकों की बहस हो गयी. वहीं, इस दौरान बीच बचाव करने आए बाउंसरों के साथ भी हाथापाई हो गई और युवकों ने कुछ युवक फोन करके बुला लिए. जिसके बाद 2 गाड़ी में 10 से 12 युवक सवार होकर आए और उन्होंने डंडे और तलवारों से बाउंसरों और क्लब के लोगों पर हमला कर दिया. इस झगड़े में कुछ युवतियां भी शामिल हो गईं. झगड़े के दौरान युवतियां तलवार लहराते नजर आ रही थीं. जब झगड़ा बढ़ने लगा तो युवकों ने युवतियों के साथ मौके से भागने की कोशिश की. इस दौरान कार चालक से जब वेटर जयंत ने पैसे मांगने की कोशिश की तो कार चालक वेटर को 100 मीटर तक घसीट कर ले गया. उसके बाद ब्रेक मारकर वेटर को फ्रंट शीशे से लटका कर ले गए. जिससे जयंत को काफी चोटें आईं हैं. दोनों हाथों की हड्डी टूट गई है और पैर में भी फ्रैक्चर आया है. वेटर का इलाज सेक्टर- 6 हॉस्पिटल चल रहा है. फिलहाल पंचकूला पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details