हरियाणा

haryana

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पलवल पुलिस अलर्ट.

ETV Bharat / videos

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पलवल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, हुड़दंगबाजों पर पैनी नजर - Palwal Police Alert

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2023, 12:11 PM IST

पलवल: न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अक्सर हुड़दंगबाजों और शरारती तत्वों का जमावड़ा सड़कों पर देखने को मिलता है. इस दौरान हुड़दंगबाज काफी शरारत भी करते हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए पलवल जिला पुलिस कप्तान अंशु सिंगला के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने शहरभर में फ्लैग मार्च निकाला है. पुलिस ने ऐसे शरारती तत्वों को चेतावनी दी है जो नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंग करने का प्लान बना रहे हैं. फ्लैग मार्च में कैंप, शहर और सदर सहित अन्य थानों के प्रभारी मौजूद रहे. वहीं, कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा नववर्ष की पूर्व संध्या पर किसी भी हाल में शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर पुलिस सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details