Nuh Burning Car: नूंह में सरपंच की गाड़ी में लगी आग, कैबिनेट मंत्री के स्वागत के लिए सामान लाने जा रहा था ड्राइवर - नूंह में आग की घटना
Published : Sep 9, 2023, 1:16 PM IST
नूंह:हरियाणा केनूंह जिले में चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है. बलई गांव में कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उनके स्वागत के लिए कुछ सामान बलई गांव लाने के लिए सरपंच ने अपनी गाड़ी को पिनगवां कस्बा भेजा था. लेकिन, रास्ते में ही उनकी स्विफ्ट कार धूं-धूं कर जलने लगी. गनीमत यह रही है कि कार चालक ने गाड़ी का शीशा तोड़कर किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल रहा. हालांकि इस हादसे में कार समेत कई दस्तावेज जलकर राख हो गए. घटना की सूचना मिलने पर जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक गाड़ी पूरी तरह से राख हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि, फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के बलई गांव के सरपंच इरफान ने अपनी गाड़ी को पिनगवां कस्बे से सामान लाने के लिए भेजा था. रास्ते में जब यह कार खानपुर घाटी से मरोडा के बीच आ रही थी, तभी करीब 9 बजे गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सतीश वत्स एवं एसएचओ नगीना रतन सिंह मौके पर पहुंच गए. आगामी तफ्तीश जारी है.