विश्व चैंपियन बनने के बाद नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर के थ्रो पर कही बड़ी बात, जानें उनके परिजनों ने क्या कहा
Published : Aug 29, 2023, 8:02 PM IST
पानीपत: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रचा है. नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया. फाइनल में नीरज ने 88.17 मीटर का बेस्ट थ्रो कर ये कीर्तिमान स्थापित किया. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. नीरज का कहना है कि वो 90 मीटर के थ्रो के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे, हां ये जरूर है. जिस दिन उनका वक्त होगा. ये अचीवमेंट भी पूरी कर लूंगा. नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि के बाद उनके घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. नीरज की इस उपलब्धि पर उनके गांव खंडरा में तो मानो लोग कोई त्योहार मना रहे हैं. नीरज के परिजनों ने जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि अभी तक शादी को लेकर कोई बात नहीं हुई है. पेरिस ओलंपिक के बाद इस बारे में बातचीत करेंगे. जानें उनके परिजनों ने क्या कहा.