'अग्निपथ योजना युवाओं को बनाएगी शूटर और गैंगस्टर' - अग्निपथ योजना पर हरियाणा में प्रदर्शन
रोहतक: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind on agnipath) ने अग्निपथ योजना को युवाओं का जीवन बर्बाद करने वाली योजना बताया है. नवीन जयहिंद ने कहा कि इस योजना से युवाओं और बेरोजगारों का भविष्य पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं को शूटर और गैंगस्टर बनाएगी. फौजी तो नहीं बनायेगी. जयहिंद ने इस योजना के विरोध में शुक्रवार को युवाओं को साथ लेकर शहर भर में प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ भद्दा मजाक किया है. युवा केवल पैसों के लिए सेना में नहीं जाते. बल्कि युवाओ में देश सेवा का जुनून होता है. नवीन जयहिंद ने कहा कि नेता पेंशन लेता है और फौजी को पेंशन नहीं मिलेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST