भूकंप और अग्निकांड से बचने के लिए फरीदाबाद में मॉक ड्रिल
फरीदाबाद: लगातार बढ़ रहे भूकंप के मामलों को लेकर अब जिला प्रशासन भी सतर्क है और इसी को लेकर आज फरीदाबाद में कई जगह पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल के माध्यम से देखा गया. अगर भूकंप आ जाए तो जिला प्रशासन के तमाम विंग कितने तैयार हैं. इसी क्रम में बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह महल में मॉक ड्रिल की गई. दरअसल इस ड्रिल के माध्यम से देखा गया कि अगर भूकंप की स्थिति में कोई बड़ा हादसा होता है तो अस्पताल प्रशासन किस तरह और कितना तैयार है. वहीं, एसीपी मनीष सहगल की माने तो यह फरीदाबाद के कई जगह पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. इसमें भूकंप और आगजनी घटनाओं से कैसे बचा जाए. इसी को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इसमें पुलिस, नगर निगम अधिकारी, प्रशासन के तमाम अधिकारी, एनडीआरएफ की टीम द्वारा यह मॉक ड्रिल का कार्यक्रम किया गया. भूकंप की स्थिति में कोई बड़ा हादसा होता है तो अस्पताल प्रशासन किस तरह और कितना तैयार है. वहीं, एसीपी मनीष सहगल की माने तो यह फरीदाबाद के कई जगह पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है.