हरियाणा

haryana

नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल की दुकान पर बोला हमला

ETV Bharat / videos

Yamunanagar Crime News: हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल दुकान पर बोला हमला, वारदात CCTV कैमरे में कैद - Miscreants in Yamunanagar

By

Published : Jun 20, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 2:18 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. ताजा मामला यमुनानगर के परशुराम चौक का है, जहां लाठी, डंडे और हथियारों से लैस 20 से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल की दुकान पर हमला कर दिया. हमलावरों ने दुकान पर ईंटें भी चलाईं. यह मामला सोमवार, 19 जून देर शाम का है. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस क्राइम यूनिट्स, थाना फर्कपुर समेत कई टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है. दुकानदार परमिंदर ने पुलिस को बताया है कि उसकी एक साल पहले मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने को लेकर बंबोली निवासी सन्नी के साथ मामूली कहासुनी हुई थी. जिसका फैसला थाना छप्पर में पुलिस की मौजूदगी में हो गया था. उस मामले को रजामंदी करके निपट गया था, लेकिन अचानक दिन में हमलावरों ने उन्हें फोन करके धमकी दी थी और देर शाम दुकान पर पहुंच कर हमला कर दिया. दुकानदार ने बताया कि हमलावरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल पुलिस ने दुकानदार का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

Last Updated : Jun 20, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details