फरीदाबाद नगर निगम का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री कमल गुप्ता, अधिकारियों को लगाई फटकार - फरीदाबाद की ताजा खबर
फरीदाबाद: शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने शुक्रवार को फरीदाबाद नगर निगम का अचानक निरीक्षण (Kamal Gupta visit Faridabad Municipal Corporation) करने पहुंचे. इस दौरान कमल गुप्ता ने नगर निगम में बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों को देखकर नाराज हो गये. फटकार लगाते हुए अधिकारियों को 7 दिन में पार्किंग को ठीक करने का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने तुरंत प्रभाव से व्यवस्था को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम भी दिया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों की बैठक भी ली और अधिकारियों की समस्याओं को भी सुना. कमल गुप्ता के साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST