हरियाणा

haryana

गुरुग्राम में वाइन शॉप में लगी आग

ETV Bharat / videos

गुरुग्राम में वाइन शॉप में लगी आग, 5 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका

By

Published : May 14, 2023, 5:06 PM IST

गुरुग्राम:गुरुग्राम में रविवार सुबह वाइन शॉप में भयानक आग लग गई. इस आग में पूरी वाइन शॉप जल कर राख हो गई. आग इतनी भयानक लगी की उसका धुआं कई किलोमीटर तक देखा गया और इस हादसे में करोड़ों रुपए की शराब जल कर खाक हो गई. मामला गुरुग्राम के सेक्टर 55 गोल्फ कोर्स रोड पर बनी एक वाइन शॉप का है. दरअसल गोल्फ कोर्स रोड पर घाटा मोड़ के पास एक वाइन शॉप है. जिसका नाम द लिकर फूट है. वहां पर बनी एक वाइन शॉप में अचानक आग लग गई. जब तक यहां मौजूद कर्मचारियों को आग के बारे में पता चला तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि आग लगने से पांच करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. यहां पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर द्वारा आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई. घटना की सूचना गुरुग्राम फायर विभाग को दी गई. तुरंत सेक्टर 29 फायर विभाग स्टेशन से 3 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर भेजी गई. लेकिन फायर विभाग जब मौके पर पहुंचा, तो मौके पर आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. लगभग आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details