आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में मंच पर बोलने को लेकर भिड़े नेता - yamunanagar latest news
यमुनानगर: पंजाबी धर्मशाला सिविल लाईन जगाधरी के सेंट थॅामस स्कूल के नजदीक आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे हरियाणा सह प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, नॅार्थजोन की अध्यक्ष चित्रा सरवारा, नाॅर्थ जोन के सचिव योगेश्रवर शर्मा आदि ने शिरकत की. कार्यक्रम में एक के बाद एक नेताओं को मंच पर बोलने के लिये बुलाया जा रहा था. इसी बीच एक नेता का नाम नहीं पुकारे जाने को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा (Uproar in Aam Aadmi Party program) कर दिया. कुछ कार्यकर्ता मंच संचालक पर आरोप लगाने लगे कि वो पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रहे हैं. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. बाद में किसी तरह बड़े नेताओं के मनाने पर कार्यकर्ताओं ने बवाल बंद किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST