हरियाणा

haryana

koda maar holi in haryana

ETV Bharat / videos

हरियाणा में भाभियों ने देवरों को कोड़ों से पीटा, कुछ यूं निकाली होली पर भड़ास - होली का त्योहार 2023

By

Published : Mar 8, 2023, 12:06 PM IST

करनाल: हरियाणा में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई रंगों में रंगा नजर आ रहा है. हरियाणा के कुछ गांव तो ऐसे हैं, जहां ये त्योहार 1 सप्ताह तक चलता है. हरियाणा की कोड़े मार होली बहुत प्रसिद्ध है. बुधवार को करनाल में कोड़े मार होली खेली गई. कोड़े मार होली में भाभी और देवर के बीच प्रतियोगिता होती है. जिसमें देवर को भाभी को रंग लगाना होता है और भाभी देवर को गीले कपड़े का कोड़ा बनाकर उनको पीटती हैं. इस बीच ना तो देवर भाभी के हाथ पकड़ सकता है और ना कोड़ा. वहीं बच्चे भी प्राकृतिक रंगों के साथ होली मनाते दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details