हरियाणा

haryana

चैत्र नवरात्रि 2023: यमुनानगर के मंदिरों में उमड़ रहे श्रद्धालु, निकाली प्रभात फेरी

ETV Bharat / videos

चैत्र नवरात्रि 2023: यमुनानगर के मंदिरों में उमड़ रहे श्रद्धालु, निकाली प्रभात फेरी - श्री देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता

By

Published : Mar 22, 2023, 4:19 PM IST

यमुनानगर:नवरात्रि में कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में करना अति फलदायक माना जाता है. यमुनानगर के मंदिरों में आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही हैं, यमुनानगर का ज्वाला मां मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां भगवती की प्रचंड ज्योति के साथ यमुनानगर में प्रभात फेरी निकाली है. श्रद्धालुओं का मां के प्रति उत्साह देखते ही बनता था. नवरात्रि के दौरान घरों में कई लोग अखंड ज्योति जलाते हैं और कलश की स्थापना करते हैं और अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन करते हैं. नवरात्रि पर यमुनानगर के विभिन्न मंदिरों को सजाया गया है. यमुनानगर रेलवे स्टेशन के नजदीक श्री देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. आज नवरात्रि के साथ-साथ नवसंवत की भी शुरुआत है, जिसके चलते श्रद्धालु सुबह सवेरे से ही मंदिरों में पहुंच रहे हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं व पुजारी का कहना है कि चैत्र नवरात्रों में ही नवसंवत्सर शुरू होता है. इसका विशेष महत्व है, इस दिन विधि विधान से पूजा अर्चना करके मां को प्रसन्न करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details