Independence Day 2023: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम में निकला कोबरा सांप, देखें वीडियो - मनोहर लाल के कार्यक्रम में कोबरा
फतेहाबाद: स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में झंडा फहराया. इस समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कार्यक्रम में कोबरा निकल आया. पुलिस ने तुरंत जीव रक्षा दल के सदस्य पवन जोगपाल की टीम को मौके बुलाया. जीव रक्षा दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया. जानकारी के अनुसार फतेहाबाद पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रहे. उनके मंच पर पहुंचने के कुछ देर बाद टेंट के पिछली साइड हलचल दिखी तो पुलिस सतर्क हो गई. सांप का रेस्क्यू करने वाले पवन जोगपाल ने बताया कि कोबरा 25 से 30 दिन का है, लेकिन ये उतना ही एग्रेसिव और खतरनाक है, जितना बड़ा कोबरा होता है.