Rain in Palwal: चंद सेकेंड पहले खेल रहे थे बच्चे और फिर भरभरा कर गिरी जर्जर हवेली - Monsoon in haryana
पलवल: हरियाणा के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दिया है. एक ओर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं, कई क्षेत्रों में बारिश के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पलवल के गोरिल्ला मोहल्ले में बारिश के बाद एक जर्जर हवेली का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. बता दें कि पलवल की पुरानी बसावट में बसे मोहल्ले की पुरानी इमारतें इतनी जर्जर और बदहाल हालत में हैं कि बरसात के दिनों में यह भरभरा कर गिर जाती हैं. ऐसे ही एक मामले में बारिश के बाद एक पुरानी हवेली का एक हिस्सा गिर गया. गनीमत यह रही कि मकान का हिस्सा गिरने से चंद सेकेंड पहले बच्चे वहां से हट गए थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. मोहल्ले में ऊंचाई पर बसे घरों में दरार आना और दीवारों का फट जाना आम बात हो चुकी है. हालांकि इन हालातों के चलते कई परिवार अपने घरों को छोड़कर मोह्हले से पलायन कर चुके हैं.