सिरसा में बारिश बनी आफत, 12 घंटे बाद भी नहीं निकला सड़क से पानी, राम कॉलोनी में गिरी दीवार - heavy rain in sirsa
सिरसा: हरियाणा में इस समय झमाझम बारिश हो रही है. मानसून की पहली बारिश से किसानों के मायूस चेहरे पर रौनक लौट आई है. वहीं, लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लंबे समय से बारिश न होने के कारण लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो गया था. नहरों में पानी सूख जाने से किसानों को भी परेशानी होने लगी थी. हलांकि ये बारिश कुछ लोगों के लिए आफत भी बन गई है. सिरसा की राम कॉलोनी में बरसात के चलते एक दीवार गिर गई. दीवार गिरने से साथ खड़ी 3 गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. लगातार हो रही तेज बारिश अब लोगों के लिए आफत बन रही है. कई जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. सिरसा की मुख्य सड़कें परशुराम चौक, जनता भवन रोड, शिव चौक सहित अनेक जगहों पर पानी भर गया है. पहली बारिश ने ही सरकार और प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है. 12 घंटे बीत जाने के बावजूद भी सिरसा की सड़कों से पानी की निकासी नहीं हो सकी है.