हरियाणा

haryana

SP के छुट्टी सेंक्शन करने पर भी OHC ने नहीं दिखाई रवानगी

ETV Bharat / videos

SP के छुट्टी अप्रूव करने पर भी OHC ने नहीं दिखाई रवानगी, बेटे के साथ धरने पर बैठा परेशान सिपाही - he accused on ohc

By

Published : Apr 1, 2023, 7:14 PM IST

कैथल:  जिला पुलिस कार्यालय में एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपने बेटे के साथ धरना प्रदर्शन किया. हेड कांस्टेबल नरेंद्र ने ओएचसी राजेश पर रवानगी ना दिखाने का आरोप लगाया है. दरअसल, राजेश पुलिस स्टाफ की ड्यूटियां लगाता है. पीड़ित सिपाही ने आरोप लगाया है कि एसपी ने उनकी छुट्टियां अप्रूव कर दी थी. लेकिन जब तक रवानगी ना दिखाई जाए तब तक कोई पुलिसकर्मी छुट्टी पर नहीं जा सकता. ओचसी राजेश ने जानबूझ कर उसे परेशान करने के लिए उसकी ड्यूटी इधर-उधर लगा दी. ऐसा ही करते करते एक हफ्ता बीत चुका है. जिसके चलते नरेंद्र छुट्टी पर नहीं जा सका.  नरेंद्र का कहना है कि उसके घर की एक दीवार गिर गई है जिसको ठीक करवाने के लिए उसने छुट्टी ली थी. लेकिन रवानगी नहीं मिलने के कारण वो घर नहीं जा सका. जिस वजह से पीड़ित सिपाही ने ओएचसी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जिसके चलते पीड़ित हेड कांस्टेबल अपने बेटे के साथ सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details