Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में जलप्रलय! कहीं धंसी सड़कें तो कहीं तिनके की तरह बही गाड़ियां, कई गांव जलमग्न - हरियाणा में भारी बारिश
चंडीगढ़:इन दिनों भारी बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है. कहीं पर बाढ़ जैसे हालात है, तो कहीं पर सड़कें ही पानी में गायब हो गई है. लगातार हो रही तेज बारिश के चलते हरियाणा के कई जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विभाग ने कुछ दिन और भारी बारिश की संभावना जताई है. पहाड़ों पर हो रही भयंकर बारिश अब मैदानी इलाकों को अपनी चपेट में ले रही है. इन दिनों सबसे बड़ा खतरा यमुना नदी से बना हुआ है. यहां पर भयंकर बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान तक तेजी से पहुंचता जा रहा है. बता दें कि यमुना नदी का चेतावनी स्तर 204.50 मीटर तक है. सोमवार दोपहर बाद यमुना में 2 लाख 18 हजार के करीब क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है. खतरे को देखते हुए यमुना के आस-पास के गांव से लोगों को हटाया जा रहा है. कुल मिलाकर प्रकृति का ये रौद्र रूप अब डराने लगा है. हरियाणा में सबसे ज्यादा खतरा यमुना नदी को लेकर बना हुआ है. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर शिमला जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है. सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.