Haryana Nuh Violence: नूंह में होटल पर चला बुलडोजर, हिंसा के दौरान रेस्टोरेंट से हुई थी पत्थरबाजी
नूंह: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद सरकार और पुलिस एक्शन मोड में है. नूंह हिंसा के बाद अतिक्रमण के साथ-साथ जिन भवनों से पथराव किया गया था, उन पर जिला प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. तोड़फोड़ अभियान के चौथे दिन यानी रविवार सुबह 8 बजे के बाद सहारा रेस्टोरेंट पर पीला पंजा चला. जिला मुख्यालय नूंह शहर में नल्हड़ मोड़ के ठीक सामने सहारा रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चला है. तीन मंजिला सहारा रेस्टोरेंट के भवन को जमींदोज कर दिया गया है. दरअसल 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हुई हिंसा के दौरान इस होटल से भी जमकर पथराव किया गया था. हिंसा के दौरान जिस बाइक गोदाम में बाइक लूट और आगजनी हुई थी, उसकी दीवार इस सहारा रेस्टोरेंट से पूरी तरह से सटी हुई है. ऐसे में क्रेन के माध्यम से तीन मंजिला सहारा रेस्टोरेंट के भवन को चंद मिनटों में जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया था. इसके अलावा नूंह में कर्फ्यू में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक करीब 3 घंटे की ढील दी गई है. वहीं, नूंह जिले में 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी बढ़ा दी गई है. नूंह हिंसा मामले में जिले में अब तक 55 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और 145 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.