गृहमंत्री अनिल विज का अनोखा अंदाज: पुलिसकर्मी को ड्यूटी करते देख बीच सड़क रुकवाया काफिला, जानें क्या कहा - अनिल विज का अनोखा अंदाज
गुरुग्राम: शुक्रवार को गुरुग्राम में एक बार फिर से हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने बीच सड़क अपना काफिला रुकवाया और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी का हाल जाना. अनिल विज ने पुलिसकर्मी से ये भी पूछा कि किस तरह की व्यवस्थाओं के बीच उन्हें काम करना पड़ता है. गुरुग्राम में पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद जब गृह मंत्री अनिल विज अंबाला के लिए रवाना हुए, तो उस दौरान उन्होंने सड़क पर पुलिस जवान को ड्यूटी करते देखा. इसके बाद उन्होंने काफिले को बीच सड़क पर रुकवा लिया और पुलिस जवान से उसका हालचाल जाना. अनिल विज ने पुलिस जवान से पूछा कि जब वो ड्यूटी पर होते हैं, तो क्या उन्हें कोई खाने या पीने की चीजें मुहैया कराता है या नहीं. इसके बाद गृहमंत्री वहां से रवाना हो गए.