हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

ईटीवी भारत से बोले HSGPC के पूर्व प्रधान जगदीश झींडा, सुप्रीम कोर्ट को माने SGPC, अपनी बेइज्जती और ना कराये

By

Published : Sep 21, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

पानीपत: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के पक्ष में फैसला आने के बाद हरियाणा में सरगर्मियां बढ़ गई हैं. हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पूर्व प्रधान एवं सिख नेता जगदीश झींडा (Sikh leater Jagdish Jhinda) मंगलवार को पानीपत मॉडल टाउन गुरुद्वारा श्री राम दास पहुंचे. इस दौरान जगदीश झींडा ने कहा कि हरियाणा के गुरुद्वारों के बजट का 70 फीसदी हम शिक्षा पर खर्च करेंगे. एसजीपीसी और सुखबीर बादल के रिव्यू पेटीशन डालने की बात पर उन्होंने कहा कि ये उनका अधिकार है लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को मानना चाहिए, उन्हें अपनी और बेइज्जती नहीं करानी चाहिए. अगर वो हमें गुरुद्वारों की सेवा नहीं सौंपते हैं तो हम हरियाणा के सीएम से मुलाकात करके आगे की रणनीति बनायेंगे. हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन एक्ट 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी थी. इस फैसले के साथ ही ये तय हो गया कि हरियाणा में गुरुद्वारों का प्रबंधन अब हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details